Sunday, March 18, 2018

LaQshya program by Modi Sarkar

भारत सरकार  के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने श्रम कक्ष और मातृत्व ऑपरेशन थियेटर (ओटी) में देखभाल की गुणवत्ता में सुधार लाने के उद्देश्य से कार्यक्रम 'LaQshya' के शुभारंभ की घोषणा की है। इस कार्यक्रम के तहत श्रमिक कक्ष, मातृत्व ऑपरेशन थियेटर और प्रसूति संबंधी गहन देखभाल इकाइयों (आईसीयू) और उच्च निर्भरता इकाइयों (एचडीयू) में गर्भवती महिलाओं के लिए देखभाल की गुणवत्ता में सुधार किया जायेगा

इस कार्यक्रम को भारत सरकार सभी मेडिकल कॉलेज अस्पताल, जिला अस्पताल और प्रथम रेफरल यूनिट (एफआरयू), और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में लागू किया जायेगा और हर गर्भवती महिला को लाभान्वित किया जाएगा और सार्वजनिक स्वास्थ्य संस्थानों में नए बच्चे के  जन्म लेने पर इस कार्यक्रम के तहत लाभ दिया जायेगा

इस कार्यक्रम के तहत भारत सरकार  का उद्देश्य है की मातृ एवं नवजात शिशुओं और मृत्यु दर को कम करेगी, डिलीवरी के दौरान देखभाल की गुणवत्ता में सुधार करेगी और लाभार्थियों की संतुष्टि में वृद्धि और सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं में भाग लेने वाली सभी गर्भवती महिलाओं को सम्मानित मातृत्व देखभाल (आरएमसी) प्रदान करेगी।

इस कार्यक्रम को लागु करने के लिये १८ मंथ्स  की समय रखी गयी है और इस १८ मंथ्स  में बहु-आयामी रणनीति अपनाई गई है जैसे बुनियादी ढांचे के उन्नयन में सुधार, आवश्यक उपकरण की उपलब्धता सुनिश्चित करने, पर्याप्त मानव संसाधन उपलब्ध कराने, स्वास्थ्य देखभाल श्रमिकों की क्षमता निर्माण और श्रमिक कक्ष में गुणवत्ता प्रक्रिया में सुधार का लक्ष्य रखा गया है

शिशु-जन्म के आसपास की देखभाल की गुणवत्ता में एक परिवर्तनकारी सुधार- अंतर्निहित और तत्काल प्रसूति देखभाल से संबंधित मातृत्व और नए जन्म के परिणामों में नाटकीय रूप से सुधार होगा।

No comments:

Post a Comment

Ayushman Bharat Scheme

Introduction भारत सरकार के हर साल की budjet की तरह 2018 के budjet में 10 करोड़ से ज्यादा हमारे  देश की सबसे निचली पायदान पे खड़े लोग की कम...