Wednesday, March 21, 2018

NITI Aayog Started SATH-E

Introduction:-

भारत  सरकार के निति आयोग (थिंक टैंक ) के द्वारा एक राष्ट्रीय कार्यक्रम  "Sustainable Action for Transforming Human Capital in Education (SATH-E)" प्रोजेक्ट  शुरू की  गयी हैं  
Shri Amitabh Kant (CEO, NITI Aayog ) और Chief Secretaries of the States of Jharkhand, Madhya Pradesh and Odisha के साथ मिलकर आगे के लिये roadmap भी released की गयी हैं।


Objective:-

इस SATH-E project का सबसे बड़ा लक्ष्य ये रखा गया गया है कि सारे सरकारी स्कूल शिक्षा तंत्र को Responsive , Aspiration and Transformational बनाना हैं।

2. लक्ष्य यह रखा गया हैं कि स्कूल के बच्चे को वोकेशन ट्रेनिंग, स्किल ट्रैनिंग भी दी जायेगी 

3. इस प्रोजेक्ट का लाने का मकसद यह है कि लर्निंग आउटकम को उत्कृष्ट और रोले मॉडल बने सभी राज्य में 

4. ये पूरी Project में State Gov को ड्राइवर सीट पे बिठायी गयी है 

Main Points:-

1. रोड़ मैप्स 2018 तो 2020 तक राखी गयी  है 

2.लक्ष्य ये है कि हर स्टेट से एक रोले मॉडल बने स्कूल 

3. ये रोड मैप अपने आप में First-of-its-kind, Customized, Action-Oriented Programmes, Outlining Interventions at Individual, District and State level का प्रमुख कार्यक्रम हैं 

4. ये jointly prepared by NITI Aayog, three participating states and knowledge partners of SATH Initiatives, Boston Consulting Group (BCG) and Piramal Foundation For Education Leadership (PFEL) के द्वारा की गयी हैं 


NITI Aayog:

भारत  सरकार के निति आयोग ‘Think Tank’ हैं जो भारत सरकार को directional and policy inputs प्रोवाइड करती हैं 

No comments:

Post a Comment

Ayushman Bharat Scheme

Introduction भारत सरकार के हर साल की budjet की तरह 2018 के budjet में 10 करोड़ से ज्यादा हमारे  देश की सबसे निचली पायदान पे खड़े लोग की कम...