Thursday, March 22, 2018

What is Issue of Cambridge Analytica and Facebook Nexus.

Introduction:

अभी हम संचार के सबसे क्रांतिकारी युग में जी रहे हे जहाँ डाटा को गोल्ड करेंसी कहा जाता है। हमें तनिक भी समय नहीं लगता कि किसी को मैसेज भेजने या प्राप्त  करने में ।
आज समय ऐसा आ गया है कि डिजिटल डाटा से कंपनी ट्रिलियन डॉलर की कंपनी बनने वाली हैं।
हम सोशल मीडिया के युग में जी रहे है जहाँ हम अपनी सारी डिटेल्स क्या खाया, क्या पिया, क्या देखा, क्या खरीदी वो सब सब चीज़ हम सोशल मीडिया पे शेयर करते है
इसी डाटा के through सोशलमीडिया कंपनी अब डेमोक्रेसी को भी हानि पंहुचा रही है

Issue:-

Cambridge Analytica एक ब्रिटिश डाटा फार्म कंपनी है जिसके मालिक रोबर्ट मर्सर जो Hedge Fund Manager और Republican पार्टी की डोनर भी है

इस कपनी पर दो इल्ज़ाम ये है कि 2016 में जो अमेरिका में इलेक्शन हुआ था इसमें वहाँ के नागरिक को Donald Trump को वोट देने के लिये  इंफ्लून्से किये थे
2.हाल ही में ब्रिटेन में जो रेफरेंडम हुई थी उसमें Leave साइड से हेल्पिंग कर रहे थे


Organisation ने क्या किया:

Cambridge Analytica  Company के Employee Christopher Wylie जो डाटा एनालिटिक्स Expert थे वो Whistle blower  बनके ये मीडिया को बताया कि ये कंपनी  5 करोड़ से ज्यादा लोग की डाटा फेसबुक चोरी करके Trump को वोट देने के लिये Influence किया

2014 में डॉ Aleksandr Kogan a Phychology Professor at Cambridge University को कंपनी के तरफ से $800,000 दिया गया  जो एक ऐसे एप्लीकेशन #Thisisyourdigitallife बनाये जो फेसबुक के डाटा चोरी कर सके जिस App को 270,000  बार डाउनलोड किया गया और वो App लोगो से बिना परमिशन लिये हुई पुरे डाटा निकाल ली जो 5 करोड़ से ज्यादा  चोरी की उस App से

उसके  बाद Kogan ने पूरे डाटा को Cambridge Analytica  Company को दे दिया

जब App Download हो गया तो Kogan  ने यूजर से कहा  कि आप अपने दोस्त और दोस्त के दोस्त से एक सर्वे कर लो  जिसमे आप अपनी पर्सनल डिटेल्स दो उसके बदले आपको कुछ पैसा मिलेंगे
उसके बाद कोगन ने पूरा डाटा को Compile  करके २५०,००० से ज्याद प्रोफाइल को उनके इंटरेस्ट के हिसाब से प्रोफाइल  बना के कंपनी को दे दिया और यही डाटा2016 में अमेरिका जनता के वही पॉलिट्किएल एड्स  दिखायी गयी की जो उन्हें पसंद हो..टट्रम्प के रैली कहां करेंगे उनके रैली में  कितने लोग हैं,उन् रैली में लोग को क्या चाहिये उस हिसाब से अमेरिका जनता की  ट्रम्प को वोट देने के लिये इन्फ्लूंस किया

अब  सोशल मीडिया के इस युग में अब देश की एलेक्ट्रॉल प्रोसेस में भी दखल दे रही ह जो आगे चलके ये जिस देश में डेमोक्रेसी है उस देश की डेमोक्रेसी पूरी तरह से खतरे में पर जाएगी


India का Stand:

कल भारत सरकार के मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने बहुत कुछ कही ANI न्यूज़ के थ्रू जो में आपको Below  पोस्ट कर रहा हुआ और इंडिया kitna  सचेत है डाटा theft  के लिये और Electroal Process  को इन्फ्लुएंस करने के लिये





No comments:

Post a Comment

Ayushman Bharat Scheme

Introduction भारत सरकार के हर साल की budjet की तरह 2018 के budjet में 10 करोड़ से ज्यादा हमारे  देश की सबसे निचली पायदान पे खड़े लोग की कम...