Thursday, April 19, 2018

Ayushman Bharat Scheme

Introduction


भारत सरकार के हर साल की budjet की तरह 2018 के budjet में 10 करोड़ से ज्यादा हमारे  देश की सबसे निचली पायदान पे खड़े लोग की कम्पलीट हेल्थ केयर की घोषणा की थी जो पूरे देश में इस तरह की योजना किसी भी सरकार का अभी तक नहीं हो पाया है
आप इसे Modi Care भी कह सकते हो और यह आगे चलकर मोदी सरकार की तरफ से mass मूवमेंट की  तरह चलायी जायेगी ।

Focal point : 


1. इस योजना की खास बात ये है कि Hospitalization कवर की जायेगी 10 करोड़ लोग की जो वीकर सेक्शन और सबसे vulnerable सेक्शन के लोग है फाइनेंस मिनिस्टर अपने budjet भाषण में कहा था कि ये परियोजना में हेल्थ केयर पूरी तरह से Complete package है जिसमे Preventive, Promotive और साथ ही साथ Carative भी शामिल है जिससे पुरे देश की हेल्थ सेक्टर की स्थिति में मूलभूत परिवर्तन आएगी।

2. इस Modi Care योजना में 1 लाख 30 हज़ार हेल्थ सेण्टर को वैलनेस सेक्टर में बदला जायेगा। देश की जो हेल्थ सेक्टर की जो सिचुएशन है उसमे जरूर परिवर्तन  आएगी और देश निरोग की तरफ आगे बढ़ेगा।


3.इस  योजना को दुर्गम जिला और इलाक़ो में भी लागू की जायेगी जिसमे  सेण्टर और राज्य के बीच 90:10 के अनुपात में हिस्सा होगा तो दूसरे राज्यों में ये अनुपात 60:40 का होगा.

4. देश  की सभी राज्यो के साथ  Agreement करने के बाद टेंडर जारी होगी और मई के अंत तक ये टेंडर खत्म होने का अनुमान है।

5. आईटी सेक्टर की जो उपयोग है उसमें पूरी तरह से ठीक किया जा रहा हैं ताकि आगे जाके कोई दिक्कत ना हो

6. आईटी सेक्टर की उपयोग इसलिये की जा रही है कि ये पूरी योजना पेपरलेस और कैशलेस होगी जो अपने आप में अद्भुत होगी।

7. Budjet जो अभी रखी गयी है वो अभी के लिये काफी है और आगे जरूरत पड़ेगी तो भारत सरकार के तरफ से पूरी की जायेगी

8. अभी डाटा वेलिडेशन की काम चल रही है जो अभी इसमें समय लगेगा।

Implementation:


1. पंचायत स्तर पर जाके लोगो की पहचान होगी जिन्हें ये योजना की सख्त जरुरत है ।

2.  देश के जितने हेल्थ अधिकारी ,आँगनबड़ी कर्मचारी पंचायत में जाके वहाँ के पंचायत सदस्य के साथ मिलकर

लोगों की पहचान करेगे और इन् लोगो के साथ सोशियो इकोनॉमिक कास्ट सेंसस के डाटा पर आधारित है. इसमें लोगों की पहचान करने के लिए 7 पैरामिटर हैं. इसके मुताबिक वंचित लोगों की संख्या लगभग 50 करोड़ है.।

3. अभी हाल ही में मोदी जी ने छतीसगढ़ में आयुष्मान भारत की वैलनेस सेण्टर की स्थापना की हैं जो आगे चलकर करीब डेढ़ लाख wellness सेण्टर की स्थापना की जायेगी ।

No comments:

Post a Comment

Ayushman Bharat Scheme

Introduction भारत सरकार के हर साल की budjet की तरह 2018 के budjet में 10 करोड़ से ज्यादा हमारे  देश की सबसे निचली पायदान पे खड़े लोग की कम...